Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
kandi बात करने के दौरान मोबाइल फटने से एक व्यक्ति की मौत
kandi बात करने के दौरान मोबाइल फटने से एक व्यक्ति की मौत

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
kandi थाना क्षेत्र के लमारी कला गांव निवासी मनोज रजवार के 13 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत इलाज के दौरान रांची रिम्स में हो गए नितेश कुमार 2 जून की सुबह आपने घर पर मोबाइल चार्ज में लगा कर किसी से बात कर रहा था इसी दौरान मोबाइल फटने से नीतीश का कान बुरी तरह फट गया था परिजनों द्वारा उसे घायल अवस्था में एंबुलेंस से मझियाव से गढ़वा तथा गढ़वा से रांची रिम्स ले जाया गया जहां 1 सप्ताह से उसका इलाज चल रहा था गुरुवार की शाम रिम्स में मृत्यु के बाद नीतीश का सव लमारीकला गांव स्थित उसके पैतृक आवास लाया गया जहां शुक्रवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया
Subscribe to my channel

