गढ़वा चोराटी जंगल में 23 वर्षीय युवक का शव फेंका हुआ मिला
चोराटी जंगल में 23 वर्षीय युवक का शव फेंका हुआ मिला

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

चोराटी के जंगल में एक युवक का शव मिला जिसका नाम कमलेश रजवार उम्र 23 वर्षीय पीता रामजी रजवार पत्नी सुनीता देवी पिता झरी रजवार बताते चलें कि अपने ससुराल नैनाबार 26 तारीख को गया था अपने पत्नी को लेकर 27 तारीख को वोट दिलवाने के लिए अपने घर सलगा जाना था इसी के बीच मृतक के पिता रामजी रजवार ने फोन लगाया 27 तारीख को तो फोन बंद बता रहा था सूचना तत्काल नजदीकी थाना बडिया और कांडी थाना दिया गया मेरा बेटा गुम है इसके बाद सैकड़ों आदमी ने बाइक से 28 तारीख को पूरा चोराटी खोजबीन की है मगर नहीं मिला आज दिनांक 30 तारीख को किसी चरवा के द्वारा पता चला कि एक पेड़ में किसी व्यक्ति का फांसी लगाया हुआ लाश लटका हुआ है ग्रामीणों ने देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और तुरंत कांडी थाना को सूचना दिए रामजी रजवार द्वारा बताया जा रहा है कि मेरा बेटा का मर्डर किया गया है कांडी थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया
Subscribe to my channel



