चित्रकूट जल समस्या निस्तारण करने के लिए मौके पर पहुंचे एसडीएम व वीडियो
जल समस्या निस्तारण करने के लिए मौके पर पहुंचे एसडीएम व वीडियो

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के तहसील मानिकपुर अंतर्गत ग्राम गोपीपुर मजरा करोहा मैं जल समस्या के संबंध मैं बीडीओ के साथ निरीक्षण मौके पर 8 am पर किया गया,पैदल बस्ती का भ्रमण किया गया,पूछताछ की गई टैंकर द्वारा लगातार पानी वितरण हो रहा है,कुछ लोग जो 8-10 या इससे अधिक जानवर रक्खे है वो जानवरो के प्रयोग के लिए अधिक खपत के कारण बैलगाड़ी मे ड्रम रखकर कुएं से पानी लाते है लेकिन घर प्रयोग के लिए ये लोग भी टैंकर से पानी ले रहे है, लोगों से यह पूछने पर कि क्या पानी की कमी के कारण उनका विवाह नहीं होता है सभी ने इस पर इनकार किया वर्तमान में ऐसा कुछ भी नहीं है कि पानी की कमी के कारण लोगों का विवाह ना होता हो, टैंकर्स के समान वितरण हेतू स्थान का टाइम टेबल बीडीओ द्वारा पुनः बनवा दिया गया,इनके चक्र पर निगाह रखी जायेगी,ग्रामवासियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए प्रमेश श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी मानिकपुर अपना मोबाइल नम्बर नोट कराया और आम जनमानस को कहा जब भी आपको कोई समस्या हो आप मुझे तुरंत फोन के माध्यम से सूचित कर सकते हो बहुत ही नेक दिल अधिकारी हैं क्षेत्र की समस्या के निदान करने के लिए मौके पर स्वयं पहुंचकर निस्तारण करवाते हैं इस मौके पर विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों पुलिसकर्मियों सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया