GT बनाम RCB अनुमानित प्लेइंग 11 आज का मैच: कब और कहाँ देखें गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

लेखक सिद्धार्थ प्रमोद
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें 30 अप्रैल को आमने-सामने होंगी. आरसीबी ने इस सीजन 9 में से 4 मुकाबले गंवा दिए हैं, जबकि गुजरात 8 में से 7 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. गुजरात की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम कर टॉप पायदान पर मजबूती हासिल करने की होगी.
गुजरात टाइटंस ने टाटा आईपीएल के इस सीजन में आठ मैच खेले जहां उसने सात मैच जीते जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में नौ मैच खेले जहां वे पांच मैच जीतने में सफल रहे।
गुजरात टाइटंस ने अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 5 विकेट से मैच जीत लिया। गुजरात टाइटंस की ओर से उस मैच में रिद्धिमान साहा और राहुल तेवतिया ने क्रमश: 68 रन और 40 रन बनाए।
दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला, जहां वे 29 रनों से हार गए। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 23 रन बनाए थे।
*GT vs RCB: संभावित प्लेइंग इलेवन*
बैंगलोरः फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सुयांश प्रभुदेसाई, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
गुजरातः शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन/डोमिनिक ड्रेक, मोहम्मद शमी, यश दयाल.
Subscribe to my channel



