बांदा अतर्रा में चोरी की साइकिल समेत चोर पकड़ा गया
अतर्रा में चोरी की साइकिल समेत चोर पकड़ा गया

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

आपने अभी तक बाइक चोर देखें होंगे लेकिन अतर्रा थाना पुलिस ने एक साइकिल चोर को पकड़ा है। इसके कब्जे से पुलिस ने 31 अदद साइकिलें बरामद की हैं। यह सभी साइकिलें महंगी हैं तथा चोर इनको सस्ते दामों पर दूसरों को बेचने की फिराक में था। आमतौर पर लोगों का ध्यान साइकिलों पर नहीं जाता है। वे उसे यूं ही खड़ी छोड़ देते हैं। यह बात अलग है कि साइकिल भले ही कितनी मंहगी को लेकिन साइकिल होने की वजह से न तो उसका कोई रजिस्ट्रेशन नंबर होता है और न ही उसकी कोई पहचान। लोग भी भले ही कितनी महंगी साइकिल हो उसे लापरवाही ढंग से खड़ी छोड़ दिया करते हैं। यही बात का फायदा साइकिल चोर ने उठाया। उसने अभी तक 31 साइकिलें चोरी किया जाना कबूल किया है।
सस्ते दामों पर बेच देता साइकिलें
अतर्रा थाना पुलिस को पूछताछ में चोर ने बताया कि लोग मंहगी साइकिलों को खरीद लेते हैं और उन्हें अपने घर के बारामदे या बाहर खड़ी छोड़ देते हैं। वह वहीं से उनको चुरा लेता था तथा उनको गांवों में जाकर सस्ते दामों पर बेच दिया करता था। साइकिलों का कोई नंबर न होने से पुलिस उस पर ध्यान नहीं देती थी। दूसरी तरफ साइकिल चोरी की रिपोर्ट भी बहुत कम लिखाया करते हैं।
बाँदा जनपद के अतर्रा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनंदन के निर्देश पर अपराध व वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे क्रम में क्षेत्राधिकारी अतर्रा सियाराम के कुशन पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे, उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा कांस्टेबल निरंजन राय ,कांस्टेबल अच्छेलाल यादव व कांस्टेबल विजय सिंह के साथ नगनेधी गेट के पास से पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान अभियुक्त सौरभ सिंह पुत्र अजय सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी नगनेधी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 31अदद चोरी की साइकिलें बरामद किया। वहीं पुलिस ने अभियुक्त युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय भेजा है।गिरफ्तार युवक का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है।
Subscribe to my channel


