फिरोजाबाद सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय भीखनपुर बाजीरा में यातायात जागरूकता अभियान की एक रैली निकाली गई
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय भीखनपुर बाजीरा में यातायात जागरूकता अभियान की एक रैली निकाली गई

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला 19 मई सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय भीखनपुर बाजीरा में यातायात जागरूकता अभियान की एक रैली निकाली गई। रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय भीकमपुर वजीरा से प्रारंभ होकर ग्राम गाड़ी घड़ी चेना बजीरा होती हुई वापस उच्च प्राथमिक विद्यालय भीकमपुर बजीरा पर समाप्त हुई । रैली में बच्चे यातायात से संबंधित नारे हेलमेट लगाएंगे तभी गाड़ी चलाएंगे सीट बेल्ट लगाएंगे तभी गाड़ी चलाएंगे यातायात के नियमों का पालन करेंगे लाल सिग्नल पर रुकना जरूरी है पीले सिग्नल पर धीरे चलें हरे सिग्नल पर आगे जाएं आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। छात्र छात्राओं के हाथों में यातायात से संबंधित नारे लिखी तख्तियां भी थी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों वग्रामीणों को संबोधित करते हुए ईवीएम मास्टर ट्रेनर व सहायक अध्यापक रणजीत सिंह ने कहा कि हमें कभी भी नशा आदि करके गाड़ी नहीं चलानी चाहिए गाड़ी पर चलते समय हेलमेट अवश्य लगाएं तथा मोबाइल का प्रयोग ना करें दुपहिया व चार पहिया को गति सीमा के अंदर रहकर ही गाड़ी चलाएं जिससे कि हम समय आने पर अपनी गाड़ी को कंट्रोल कर सके। जो लोग सड़क पर बिना हेलमेट लगाई चल रहे थे उनको विद्यालय के अध्यापकों ने फुल प्रदान किए तथा उनको भविष्य में दुपहिया वाहन पर चलने पर हेलमेट लगाने की हिदायत दी। जो लोग चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर नहीं चल रहे थे उनको भी फूल प्रदान किए और बेल्ट लगाने के लिए अनुरोध किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रियंका नीरज कुमार नेहा गौतम बॉर्बी रणजीत सिंह मोहित कुमार विकास सुखदेवी रेशमा रामबेटी आदि उपस्थित थे
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel

