चित्रकूट जिले की सड़कों की दुर्दशा देखें हमारे चैनल के माध्यम से
जिले की सड़कों की दुर्दशा देखें हमारे चैनल के माध्यम से

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
जनपद चित्रकूट के तहसील राजापुर ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्ली मल व विलास मार्ग व चिल्ली मल घाट कि रोड को देखकर आप हैरान हो जाएंगे इस पर ना दो पहिया ना चार पहिया वाहन चलना समस्या का विषय पैदल चलने के लिए आदमी मजबूर है आने वाले यात्री पैदल चलकर जाने को मजबूर है कुछ पैदल चल रहे लोगों से पता चला कि यहां पर कई बार घटना घटित हो गई है बच्चा यादव सूर्यभान यादव वा विमलेश से बात करने पर पता चला की यह सड़क पर अभी तक कुछ ना कार्य हुआ है कुछ और ग्रामीणों से बात की तो पता चला की यह रोड सन 2016 व 17 में इसका निर्माण कार्य संपन्न हुआ 2022 तक में सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो गई कहीं भी आपको डामर नजर नहीं आएगा सिर्फ धूल ही धूल नजर आएगी क्षेत्रीय ग्रामीणों ने चैनल के माध्यम से निवेदन किया है सरकार से ऐसे ठेकेदारों को चिन्हित करके सड़कों का निर्माण करवाएं जो टिकाऊ सड़क बना सके इस मौके पर बहुत से ग्रामीण उपस्थित रहे और चैनल के कैमरे पर आकर अपनी समस्या बताएं
ब्लॉक संवाददाता रामू सिंह की खास रिपोर्ट
Subscribe to my channel



