सहरसा इलाज के दौरान सदर अस्पताल में गर्भवती महिला की हुई मौत
इलाज के दौरान सदर अस्पताल में गर्भवती महिला की हुई मौत
विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
आज की सबसे बड़ी खबर सहरसा से निकल कर आ रही है जहां डॉक्टर की लापरवाही और इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर किया हंगामा। सहरसा के सदर अस्पताल का है। मृतक महिला सुनीता कुमारी जिसकी उम्र 25 साल और वो बैंगहा की रहने वाली थी और मृतक महिला सुनीता कुमारी का ससुराल बिहारीगंज थाना के परमानंदपुर बताया जा रहा है। महिला के गर्भवती होने के कारण उन्हें सहरसा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर अस्पताल में उन्हे दवाई सुई और डॉक्टर की देख रेख में रखा गया रात में पेट में ज्यादा दर्द होने से उनका डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन किया गया उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को भी जन्म दिया फिर अचानक सुबह महिला के पेट में तेज दर्द शुरू हुआ और उनकी मृत्यु हो गई मृतक महिला के घर वालो ने डॉक्टर और नर्स की लापरवाही के कारण ऐसा होने का आरोप लगाया है वही उन्होंने कहा की 5 बार जाकर नर्स को बुलाओ तो भी नही आती है और आती भी है तो पैसे का मांग करती है । वही महिला के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हल्ला गुल्ला मचाना शुरू कर दिया समय पर सहरसा थाना को सूचना मिलते ही पुलिस बल अस्पताल पहुंचकर लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया और मामले की जॉच कर रही है ।