Breakingअजब-गजबउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हरदोई पिहानी शाहाबाद मार्ग पर नहीं थम रहा मौत का सिलसिला आये दिन हो रहे हादसे
पिहानी शाहाबाद मार्ग पर नहीं थम रहा मौत का सिलसिला आये दिन हो रहे हादसे

*पिहानी शाहाबाद मार्ग पर नहीं थम रहा मौत का सिलसिला
आये दिन हो रहे हादसे*
मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम अयारी मे दो मोटरसाइकिलो की आपस मे हुई भिंडत । एक की मौके पर मौत एक घायल ।घायल को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया । मौके पर पहुंची मझिला पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया ।
जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश S/O अनिल ग्राम मियापुर व घायल ग्राम नेवादा का रहने वाला है
*आवाज इंडिया लाइव*
*अनूप कटियार हरदोई*
रिपोर्टर
Subscribe to my channel



