गुजरात के गेंदबाजों के आगे लखनऊ ने घुटने टेके, हार्दिक की टीम प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने वाली पहली टीम बनी
गुजरात के गेंदबाजों के आगे लखनऊ ने घुटने टेके, हार्दिक की टीम प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने वाली पहली टीम बनी
LSG vs GT: गुजरात के गेंदबाजों के आगे लखनऊ ने घुटने टेके, हार्दिक की टीम प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने वाली पहली टीम बनी
अपने पहले सीजन में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। अगर लखनऊ यह मैच अपने नाम करती तो वह क्वालीफाई कर जाती, लेकिन अभी भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइंटस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 62 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही गुजरात प्ले-ऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने शुभमन गिल (63*) की बदौलत 144/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में लखनऊ की टीम 82 के स्कोर पर सिमट गई।
लखनऊ की तरफ से कोई भी बल्लेबाजी अधिक देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया।लखनऊ की तरफ से हुड्डा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। उनके अलावा आठ खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को छू भी नहीं पाए। गुजरात की तरफ से राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे और चार विकेट झटके। वहीं साई किशोर ने सात रन देकर दो विकेट लिए।
गिल 49 गेंदों में 63 और राहुल तेवतिया 16 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
Playoffs calling 📞 @gujarat_titans pic.twitter.com/nqD0IdAzhB
— Shubman Gill (@ShubmanGill) May 10, 2022
इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत कांटे की रही थी। लखनऊ ने पावरप्ले में ही लगे चार झटकों के बाद अंजान आयुष बडोनी के 54 और दीपक हुड्डा के 55 रन से छह विकेट 158 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए हालांकि गुजरात की भी शुरुआत खराब रही थी, उसे आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर में जब 11 रन की दरकार थी तब तेवतिया ने अवेश खान की चौथी गेंद पर फोर लगाकर टीम को दो गेंद शेष जीत दिलाई थी।