अमीर खान की बेटी खुश ने बिकनी में काटा केक सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
अमीर खान की बेटी खुश ने बिकनी में काटा केक सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान ने रविवार को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर आइरा खान के पिता आमिर खान और उनकी मां रीना दत्ता भी उनके साथ रहीं। आइरा ने बड़े ही खास अंदाज में अपना ये बर्थडे सेलिब्रेट किया। आमिर खान और रीना दत्ता के अलावा वहां पर उनका भाई आजाद भी मौजूद था। सोशल मीडिया पर इस केक कटिंग सेरिमनी की तस्वीरें आ चुकी हैं, जिनमें आप आइरा खान को बिकिनी पहनकर केक कटिंग करते हुए देख सकते हैं
पहले परिवार के साथ बर्थडे
खबर है कि आइरा ने स्विमिंग पूल में पापा आमिर और भाई आजाद के साथ मस्ती करने के बाद वहीं पर केक कटिंग की थी। यही वजह है कि फोटो में आजाद और आमिर खान शर्टलेस नजर आ रहे हैं और आइरा ने बिकिनी पहन रखी है। बता दें कि आइरा खान ने तीन केक कटिंग सेरिमनीज की थीं। एक अपने परिवार के साथ और एक अपने बॉयफ्रेंड के साथ। इसके अलावा दोस्त डैनियल के साथ भी उन्होंने एक छोटी सी पेस्ट्री कटिंग भी की
Subscribe to my channel



