Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद ५४ वें महानिर्वाण दिवस पर राम नाम संकीर्तन ,सत्संग ,प्रवचन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
५४ वें महानिर्वाण दिवस पर राम नाम संकीर्तन ,सत्संग ,प्रवचन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

टूंडला फिरोजाबाद
आज दिनांक ९/५/२२ को श्री अद्वैत स्वरूप हरिहर आश्रम अमृतपुरी मोहम्दाबाद टूंडला पर महान तपस्वी ब्रह्मलीन श्री श्री १०८ स्वामी अमृता नंद जी महाराज के ५४ वें महानिर्वाण दिवस पर राम नाम संकीर्तन ,सत्संग ,प्रवचन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों नंगली सरकार के प्रेमी भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर परम श्रद्धेय स्वामी पूर्णा नंद जी महाराज रांची झारखंड से एवं ब्रहमानंद जी महाराज , महादेवानं द जी महाराज पधारे । प्रमुख भक्तगणों में बीरेश यादव ,अशोक यादव ,अजब सिंह यादव , बिनोद शर्मा , सुनील टैगोर ,अंकित आदि के साथ अन्य भक्त उपस्थित रहे ।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद आवाज इंडिया लाइव
Subscribe to my channel



