GT vs MI IPL 2022: मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत, गुजरात टाइटन्स को 5 रनों से दी मात
GT vs MI IPL 2022: मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत, गुजरात टाइटन्स को 5 रनों से दी मात

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 के 51वें मुकाबले में 5 रनों से हराया। आईपीएल 2022 का 51 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले 0गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।
रोहित ने 28 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे. रोहित शर्मा ने जब मोहम्मद शमी की गेंद के ऊपर छक्का लगाया, तो स्टेडियम में बैठे रणवीर सिंह खुशी से झूमते हुए नजर आए.
वहीं ईशान किशन ने भी 29 गेंदों पर पांच चौके एवं एक छक्के की मदद से 45 रनों का योगदान दिया.
आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने भी 21 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए, जिसके चलते मुंबई इंडियंस अच्छे स्कोर तक पहुंच पाई. टिम डेविड की पारी में 4 छक्के और दो चौके शामिल रहे. गुजरात टाइटन्स की ओर से राशिद खान ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया.
पहला विकेट- रोहित शर्मा 43 रन, (77/1)
दूसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव 13 रन, (99/2)
तीसरा विकेट- ईशान किशन 45 रन, (111/3)
चौथा विकेट- कीरोन पोलार्ड 4 रन, (119/4)
पांचवां विकेट- तिलक वर्मा 21 रन, (156/5)
छठा विकेट- डेनियल सैम्ल 0 रन, (164/6)
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 106 रनों की शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों को मुर्गन अश्विन ने 13वें ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ऋद्धिमान साहा ने 40 बॉल पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके एवं दो छक्के शामिल थे. वहीं शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए. गिल की पारी में भी छह चौके एवं दो छ्क्के शामिल थे
पहला विकेट- शुभमन गिल 52 रन, (106/1)
दूसरा विकेट- ऋद्धिमान साहा 55 रन, (111/2)
तीसरा विकेट- साई सुदर्शन 14 रन, (138/3)
चौथा विकेट- हार्दिक पंड्या 24 रन, (156/4)
पांचवां झटका- राहुल तेवतिया 3 रन, (171/5)
Subscribe to my channel



