सहरसा अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यापारी को मारी गोली
अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यापारी को मारी गोली

*लोकेशन :-* सहरसा (बिहार)
*रिपोर्ट :-* विकास कुमार
*अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यापारी को मारी गोली*
*घायल व्यापारी मधेपुरा जिले से सौरबाजार मछली पहुंचाने आया था*
*मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के कपसिया पुल के समीप की*
*Anchor :-* खबर सहरसा से हैं जहां दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यापारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के कपसिया पुल के समीप की बताई जा रही है। घायल मछली व्यापारी राजू कुमार जो मधेपुरा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, वह मछली पहुंचाने सौरबाजार आया हुआ था और पुनः वापस लौटने के क्रम में पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने कपसिया पुल के समीप घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने मछली व्यापारी को लूटपाट के नियत से दोनों पैर में गोली मारी है। वहीं आनन फानन में लोगों ने घायल व्यापारी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका ईलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Subscribe to my channel


