Breakingएक्सक्लूसिव
वजीरपुर राजस्थान गोवर्धन लीला का आयोजन

गोवर्धन लीला का आयोजन

महेश चन्द्र शर्मा
वजीरपुर, कस्बे से दो किलोमीटर दूर मंडेरू वाले बालाजी पर श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में गुरूवार को कृष्ण लीलाओं की कथा सुनाई। जिसे सुनकर श्रोतागण मुग्ध हो गए। उन्होंने किस प्रकार गोवर्धन पर्वत उठाया। भागवताचार्य श्री घनानंद महाराज वृंदावन वाले अपने प्रवचनों से श्रोताओं को लाभान्वित किया। मंदिर के संत श्री रामदास महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह की कथा मंडेरू वाले धाम पर चलने वाली कथा में भजन कीर्तन के साथ गोवर्धन लीला और इंद्र कोप के बारे बताया। उन्होंने कहा कि अहंकार ईश्वर किसी का नही छोड़ता है। जो जैसा कर्म करता है उसको उसका फल मिलता है। इस अवसर पर भागवत उपाचार्य उमाशंकर उर्फ विशम्भरदयाल, नवलकिशोर तिवारी तथा गायक कलाकार गंगा चरण पचौरी,अशोक व अरुण उर्फ बंटी शामिल रहे।
Subscribe to my channel

