Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद राम नवमी के पर्व पर भगवान मर्यादा पुरषोत्तम राम जी का जन्म जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
आगरा!राम नवमी के पर्व पर भगवान मर्यादा पुरषोत्तम राम जी का जन्म जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया!
इस विशेष पर्व रामनवमी के महापर्व को कमलानगर रोड पार्क बल्केश्वर आदि स्थानों पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल महिला शक्ति के कार्य कर्ताओ द्वारा बड़े हर्शोल्लास के साथ राम भक्तो को सम्मानित किया गया जिसमे डॉ मुन्द्रिका शर्मा, रिशु मित्तल, कुमकुम शर्मा, रमेश चंद्र गुप्ता (जौली भाई )देवेंद्र चौहान राहुल गुप्ता गौरब गुप्ता, कपिल त्यागी, रोहित गुप्ता राजू गुप्ता, करण चौहान, सर्वेश गुप्ता, आदि बहुत से कार्य कर्ताओ की उपस्थित रही इस अवसर भंडारे का आयोजन भी सम्पन्न कराया गया जिसमे प्रशाद का वितरण भक्त जन एवं जनता जनार्दन को दिया गया!
Subscribe to my channel



