सहरसा बिहार बेखौफ अपराधियों ने एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम
सहरसा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बेखौफ अपराधियों ने एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना के बाद मृतक मुखिया के परिजनों में कोहराम मचा है। घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर के पास की है।मृतक की पहचान सौरबाजार प्रखंड के खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह के रूप में हुई है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।जानकारी के मुताबिक खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे खौजरी ढ़ाला के पास पहुंचे पहले से घात लगाए बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर मुखिया के सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में खून से लथपथ मुखिया को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
Subscribe to my channel



