बाँदा: छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार हुआ परेशान

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बाँदा जिले में हो रहे अपराधों पर लगातार अंकुश नहीं लग पा रहा है। और नित्य नए अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला बांदा जनपद के नरैनी कोतवाली अंतर्गत के एक गांव का है जहां खेत जा रही एक लड़की के साथ गांव के युवकों द्वारा छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है। जहां पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के घर में जाकर उनके लड़के द्वारा बेटियों के साथ की जा रही अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ का उलाहना दिया तो देर रात आरोपियों ने पूरे परिवार के साथ पीड़िता के घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट कर कई लोगों को मरणासन्न कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। और गंभीर घायल अभी भी कानपुर में अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं स्थानीय नरैनी थाना पुलिस के द्वारा सात आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 147, 452, 323, 504 ,506 में मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित परिवार को एफ आई आर की कॉपी थमा दिया गया है। लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही। जिसके कारण उक्त दबंग लोग घर से निकलते ही पीड़ित परिवार को रास्ता रोक धमकियां दे रहे हैं। और मुकदमा वापसी का दबाव बना रहे हैं। जिससे पीड़ित परिवार खासा परेशान हैं।आरोपियों के हौसले कोई कार्यवाई न होने से बढ़े हुए है। वहीं थाने में शिकायत करने पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात स्थानीय थाना पुलिस द्वारा बता दी जा रही है। पीड़ित परिवार पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से आरोपियों से भयभीत हैं। और अपनी जान को खतरा बता रहे हैं।
Subscribe to my channel



