हरदोई भतीजे ने निगला ज़हर, फांसी पर लटक गई चाची

*भतीजे ने निगला ज़हर, फांसी पर लटक गई चाची!*
.
मोबाइल को ले कर दोनों मे हुई थी तीखी नोंक-झोंक, युवती के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगा कांटा हंगामा
.
*#हरदोई।* चाची-भतीजे के बीच हुई तीखी नोंक-झोंक इस नतीजे पर पहुंच जाएगी कि भतीजा ज़हर निगल कर जान देने की कोशिश करेगा, वहीं चाची फांसी पर लटक कर मौत को गले लगा लेंगी। इस तरह का मामला सामने आया तो सुनने वाले सन्न रह गए।
मामला बघौली थाने के कोट मजरा नयापुरवा का है। बताया गया है कि बुधवार को गांव के रामविलास के 17 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र और उसकी 32 वर्षीय चाची नीतू पत्नी महेश के बीच मोबाइल को ले कर कुछ कहा-सुनी हो गई थी। दोनों के बीच हो रही कहा-सुनी तीखी नोंक-झोंक में कब बदल गई। इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। शैलेन्द्र ने देर रात घर से निकल कर ज़हर खा लिया। वह गांव के पूरब खेत के किनारे पड़ा हुआ पाया गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इसी बीच रात के आखिरी पहर में नीतू ने घर के छप्पर में गमछे से लटक कर फांसी लगा ली। इसका पता होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
इस बारे में खबर सुन कर वहां पहुंचा नीतू के भाई रामविलास निवासी डाभा थाना साण्डी का आरोप था कि ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या कर दी। उसने आरोप लगाते हुए वहां काफी हंगामा काटा। रामविलास के साथ उसके गांव के लोग भी थे। हंगामा कर रहे उन लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। काफी झिक-झिक के बाद पुलिस ने नीतू का शव अपने कब्ज़े में ले कर वहां लगाई गई जाम को हटवाया। नीतू के दो बेटे हैं।उसका पति खेती-किसानी करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भतीजे के ज़हर खाने के बाद उसकी चाची का फांसी पर लटक जाना,अपने आप में अनसुलझी पहेली लग रही है। गांव के लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि शैलेन्द्र और नीतू के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। दोनों को अक्सर अठखेलियां करते हुए देखा भी गया था। वैसे कुछ भी हों, मामले में कोई पेंच ज़रूर है। हालांकि चाहे नीतू के घर वाले हों,या शैलेन्द्र के, फिलहाल कोई कुछ भी बोलने से कतरा रहा है। पुलिस को भी कुछ-कुछ लग रहा है। पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई से सामना होगा, लोग आपस में ऐसा ही बोल रहे हैं।
*रिपोर्ट- **अनूप कटियार आवाज इण्डिया लाइव हरदोई**
Subscribe to my channel



