पाकुड़ विश्व स्वास्थ्य दिवस” पर हुआ मैराथन दौड़

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ । स्थानीय पाकुड़ पॉलिटेक्निक द्वारा “विश्व स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में कालेज के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।| मैराथन दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रामदेव पासवान, सिविल सर्जन, पाकुड़ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया | उन्होंने स्वास्थ्य एवं सामाजिक कार्यक्रम में पाकुड़ पॉलिटेक्निक की भागीदारी की प्रशंसा करते हुए संस्थान प्रबंधन को धन्यवाद् दिया तथा कहा कि पूर्व में भी संस्थान सदैव जागरुक रहकर समाज में एक संदेश देता रहा है ।
संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार ने स्वास्थ्य को प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का सबसे अहम कारक बताया तथा कहा कि स्वास्थ्य के लिए तीन बातें जरुरी होती हैं | पहला स्वस्थ वातावरण का निर्माण, दूसरा उच्च स्तर की मानसिकता तथा तीसरा योग एवं व्यायाम | शासी निकाय की सदस्या श्रीमती रेणुका यशस्वी ने बताया कि स्वास्थ्य निर्माण एक सतत् प्रक्रिया है जिसकी शुरुआत बाल्यकाल में ही कर देना श्रेयस्कर होता है |
संस्थान के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार पाढ़ी ने छात्र-छात्राओं के द्वारा खेल-कूद में भाग लेते रहने पर संतोष जताया तथा उन्हें स्वच्छता को सदैव अपनाने पर जोर दिया | संस्थान हमेशा उनकी शिक्षा के साथ–साथ स्वास्थ्य के लिए भी जागरुक रहता है | संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री निखिल चंद्रा एवं परीक्षा नियंत्रक श्री अमित रंजन ने पुरानी उक्ति “स्वास्थ्य ही धन है” को दुहराते हुए छात्र-छात्राओं से स्वच्छता एवं योग को जीवन में अपनाने एवं संस्थान में उपलब्ध करवाये गये विभिन्न खेलों में नियमित भाग लेने तथा संस्थान व्यायामशाला का लाभ उठाकर उपने स्वास्थ्य पर कम करते रहने पर जोर दिया
निदेशक अभिजीत कुमार, प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार पाढ़ी ने भी अपने विचार रखे
Subscribe to my channel


