सहरसा बिहार 80 वर्षीय विपत राम बाबा की आज निधन हुआ

*80 वर्षीय विपत राम बाबा की आज निधन हुआ*

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम
सहरसा। पतरघट प्रखंड के धबौली दक्षिणी टोला टेकनमा गांव निवासी विपात राम बाबा की निधन पर काफी लोगों में शोक पहुंचा। पतरघट संवाददाता सुभाष कुमार राम(2) के पिता समाजसेवी के निधन पर लोगों ने शोक जताया ह। निधन की खबर पाकर पहूंच कर बरीस्ट पत्रकार मुकेश कुमार, पत्रकार देवेंद्र कुमार, पत्रकार विश्वजीत कुमार यादव, सहरसा ब्यूरो सुभाष राम (1), कइ पंचायत के प्रतिनिधि पहूंच कर शोक जताते हुए कहा कि इनके निधन से परिवार को काफी क्षति हुई है। इसका भरपाई नहीं किया जा सकता है। वहीं मुकेश कुमार पत्रकार ने बताया कि जब भी हम इनके यहां आते थे तो सुभाष जी का पिता जी हमेसा समाजीक बात करते थे और कहते थे कि आप लोग समाज हित के लिए हमेशा गंभीरता आवाज उठाने का प्रयास करते रहे। मौके पर उपस्थित उपस्थित मुखिया रमेश चंद राणा, सरपंच रामनाथ मंडल, अरुण यादव, सुधीर यादव, दिलीप यादव, समिति मुकेश कुमार यादव रविंद्र राम, कीर्तन राम, निरंजन राम, बल्लू राम, जितेंद्र कुमार राम, गोनर राम, वीरेंद्र राम योगेंद्र साह , बिजली यादव, संजीत राम , वीरेंद्र मंडल,एवं काफी लोग समाज के मौजूद थे।
Subscribe to my channel



