बाँदा श्मशान घाट अतर्रा चढ़ा लापरवाही की भेंट,नगरवासियों में आक्रोश

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बांदा जनपद के अतर्रा तहसील अंतर्गत गौरा बाबा के नजदीक स्थित हरिश्चंद्र वाटिका में बने श्मशान घाट के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे अंतिम संस्कार करने आने वाले यात्रियों को श्मशान घाट में ठहरना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश में जहां कोविड-19 अपने पैर पसार रहा है। वही संक्रमण काल में श्मशान घाट अतर्रा में कूड़े व गन्दगीं के पहाड़ लगे हुए हैं।
श्मशान घाट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है। श्मशान घाट की सफाई के लिए पर्याप्त सफाई कर्मी तैनात नहीं है। शव के साथ आने वाले यात्रियों में संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है। संबंधित विभाग नगर पालिका अतर्रा के आला अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सफाई कराने के नाम पर कर्मचारियों की कमी बताकर पल्ला झाड़ा जा रहा है। श्मशान घाट अतर्रा परिसर में नगर पालिका तरफ अपने कंडम वाहन कबाड़ भरे हुए हैं। वहीं कूड़ा गाड़ी में मरे हुए अन्ना मवेशी दिन भर पड़े बदबू देते रहते हैं। जिससे लोगों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है।
श्मशान घाट की सफाई के नाम पर नगर पालिका कर्मियों के द्वारा घाट सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। नतीजा श्मशान घाट पर गंदगी का अंबार लग गया है। श्मशान घाट अतर्रा की गंदगी से परेशान लोग अब शवों का अंतिम संस्कार श्मशान घाट में ना करके नदी के किनारे करने को मजबूर हो रहे हैं। अतर्रा के लोगों द्वारा बताया गया कि श्मशान घाट में नगर पालिका अपना अतिक्रमण कर कूड़ा घर बनाने में तुली है। चारों तरफ कूड़े के ढेर पहाड़ जैसे बने खड़े हैं जिससे लोग आक्रोशित व परेशान।
Subscribe to my channel



