पाकुड़ भारतीय नव वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली पथ संचलन

बिक्की भगत रिपोर्ट
पाकुड़ : विक्रम संवत हिंदू नव वर्ष 2079 के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पाकुड़ जिले के स्वयंसेवकों द्वारा राम जी की सेना चली संगीत ध्वनि के साथ संध्या काल में पथ संचालन निकाली गई । जिले भर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में दंड के साथ संचलन में भाग लिया एवं नगर भ्रमण किया। विभाग कार्यवाह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह उत्सव में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव वर्ष पहला उत्सव है। ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण इसी तिथि को किया था। भगवान श्री राम का राज्याभिषेक भी इसी तिथि को हुआ था। महाराज विक्रमादित्य के द्वारा विक्रम संवत इसी तिथि से शुरू की गई थी साथ ही साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म इसी तिथि को हुआ था। इसलिए स्थिति का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। इस अवसर पर संघ के सेवकों ने पूरे उमंग और उत्साह के साथ एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी एवं मंगल शुभकामनाएं की इसके अलावा राजनीतिक दलों के लोगों ने भी नववर्ष की बधाई दी एवं सभी की मंगल की कामना की। पथ संचलन के पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा भगवत ध्वजारोहण किया गया एवं प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई एक दूसरे को मुबारकबाद दी मौके पर विभाग कार्यवाह ,जिला कार्यवाह जिला प्रचारक, राजकुमार सिंह श्रवण कुमार महतो, जय दत्ता, अजय दत्ता, सहित सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद थे
Subscribe to my channel


