Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फतेहपुर रमजान त्यौहार को देखते हुए शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्राधिकारी ललौली ने मीटिंग किया

फतेहपुर उत्तर प्रदेश न्यूज़
फतेहपुर जनपद के ललौली थाना परिसर में co अनिल कुमार. और थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा की मौजूदगी मे आने वाले त्योहार रमजान सरीफ को देखते हुए शांति व्यवस्था भंग ना हो सभी लोग शांति से त्योहार मनाए इसके लिए दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्राधिकारी ललौली ने आज ललौली थाना मे पीस कमेटी की बैठक किया सभी छेत्र के प्रधानों से अपनी अपनी ग्राम पंचायत मे साफ सफाई कराने के लिए सख्त निर्देश दिए गए. वही सभी से शांति पूर्वक त्यौहार मानाने की अपील की गई इस मौके पर पुलिस विभागीय अधिकारी कर्मचारी सम्मानित ग्रामीणों सहित क्षेत्रीय प्रधान उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



