चित्रकूट सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई समारोह कार्यक्रम रामनगर में संपन्न

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई समारोह कार्यक्रम रामनगर में संपन्न

प्रेस विज्ञप्ति
आज ३१/३/२०२२ को हर वर्ष की तरह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई रामनगर के तत्वाधान में आयोजित सेवा निवृत्त शिक्षक विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संघठन मंत्री व ज़िलाध्यक्ष श्री अखिलेश पांडेय जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ब्लॉक में इस वर्ष कुल 5गुरुजन
1-श्रीमती विमलेश पाण्डेय जी !
2-श्रीमती बेलपती जी!
3-श्री राजनारायण पाण्डेय जी!
4-श्री इंद्रपाल जी!
5-श्री देवीदयाल जी सेवानिवृत हो गए हैं। कार्यकम में पांचों सम्मानित गुरुजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां सरस्वती को माल्यार्पण करते हुए पूजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शिवपूजन प्रसाद शुक्ला जी प्र अ पूर्व मा वि रेरुवा ने कहा की जीवन की मूल कमाई समाज से प्राप्त सम्मान ही है जिसको प्राप्त करके उसे बरकरार रखना हमने इन्ही गुरुजनों से ही सीखा है। श्री अखिलेश पाण्डेय जी ने कहा कि आज हम जिस सम्मानजनक स्थान पर है वह सब हमारे पुराने गुरुजनो के त्याग और समर्पण का परिणाम है। ब्लॉक अध्यक्ष शिवभूषण त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक जीवन के लगभग 13वर्ष में हमे इन्ही गुरुजनों ने सदैव स्नेह और मार्गदर्शन दिया। उनके द्वारा दिए गए स्नेह व प्रेम मार्गदर्शन की कमी अपूरणीय है।
ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आलोक कुमार गर्ग ने कहा कि शिक्षक कभी भी रिटायर नहीं होते हैं वे जहां भी रहेंगे शिक्षा से समाज को नई दिशा देते रहेंगे। संजय तिवारी जी के विदाई गीत ने सभी उपस्थित लोगों की आंखों को नम कर दिया। सेवानिवृत हो रही श्रीमती विमलेश पाण्डेय जी ने भाउक होकर कहा कि मै सेवानिवृत हुई हूं लेकिन मेरा नाता शिक्षा विभाग से सदैव बना रहेगा क्योंकि मेरे पुत्र एवं पुत्रियां भी शिक्षक हैं।विदाई समारोह में ज़िला कोषाध्यक्ष श्री संतोष सिंह , श्री कमलेश कुमार मिश्रा, श्री गंगा प्रसाद शुक्ला, श्री ब्रजेश शुक्ला जी प्रमोद कुमार द्विवेदी जी सहित जिलाकार्यकारिणी के कई सम्मानित सदस्य एवं ब्लाक रामनगर ब्लाक मंत्री अखिलेश सिंह, संयुक्त मंत्री छोटा प्रसाद, व्यास नारायण त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव,पूनम श्रीवास्तव, गयावती, कृतिका केशरी, विराग शुक्ला, मनीष द्विवेदी, सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी तथा ब्लाक के संकुल शिक्षक श्री शिवेंद्र सिंह जी, दीपक पाण्डेय, दीपक गुप्ता, फूलचंद्र चौधरी, मनीष गुप्ता, मनीष पाण्डेय, संजय तिवारी, कृष्णकांत पाण्डेय एवंब्लाक कार्यकारिणी के मार्गदर्शक शंकर दयाल शुक्ला जी एवं श्रीनारायण पाण्डेय जी सहित सैकड़ों सम्मानित गुरुजन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री साकेत शुक्ला जी ने किया।संघठन एवं शिक्षक जीवन में यह एक अविस्मरणीय क्षण है जिसमें हम अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। सम्पूर्ण कार्यकाल में आपने हमें सदैव स्नेह प्रेम और सही राह दिखाई है। आपका यह स्नेह हम पर सदैव बना रहे।सेवानिवृत्त गुरुजनों ने शिक्षक जीवन की एक पारी सम्मानजनक रूप में खेली और नई पारी में प्रवेश कर रहे हैं।हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप सदैव स्वस्थ और शतायु रहें । सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को सम्मानस्वरूप अंगवस्त्र, रामचरितमानस, रुद्राक्ष माला, छड़ी एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शिव भूषण त्रिपाठी
ब्लॉक अध्यक्ष
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रामनगर चित्रकूट
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



