फिरोजाबाद सांसद ने रेलमंत्री से मुलाकात कर अनवारा रोड की स्थिति से कराया अवगत

टूंडला: सांसद ने रेलमंत्री से मुलाकात कर अनवारा रोड की स्थिति से कराया अवगत
अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
टूंडला। भाजपा सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर टूंडला अनवारा रोड की स्थिति से अवगत कराते हुए मार्ग को बनवाए जाने की मांग की है।
सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर टूंडला स्थित कच्ची सड़क कस्तूरी बिहार देवरी-अनवारा रोड की स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इस मार्ग से 10-11 गांव जुड़े हुए हैं। इस मार्ग की स्थिति बहुत ही खस्ता हाल है, जिससे गांव के लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने कच्ची सड़क कस्तूरी बिहार देवरी रोड पर दोनों साइड नाली एवं इंटर लॉकिंग कराने की मांग की। जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद डा. चंद्रसेन जादौन की मांग को जल्द ही पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।