गढवा कांडी मझिगवां में भास्कर युवा क्लब के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया


झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मझिगावॉ में भास्कर युवा क्लब के तत्वधान है रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें मझिगावॉ पंचायत के ही दो टोला आजाद नगर एवं नौडिहवॉ के बीच दुगोला प्रोग्राम का मुकाबला लड़ाया गया ।
कार्यक्रम का शुरुआत मझिगवां पंचायत के उप मुखिया अरुण मिश्रा युवा
समाजसेवी बबलू साह एवं रामप्यारी ठाकुर के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।
भास्कर युवा कमेटी के कार्यक्रम को शुरुआत करने के लिए सिक्का उछाल कर टॉस कराया गया जिसमें नोडीडिहवा के टीम ने टॉस जीतकर कार्यक्रम को शुरुआत करने के लिए आजाद नगर के लिए मौका दिया। दोनों टीम के बीच सांस्कृतिक के माध्यम से कड़ी मुकाबला देखा गया जिसमें नोडीहवॉ के टीम से व्यास महेंद्र गुरु जी एवं आजाद नगर के टीम से परमेश्वर विश्वकर्मा के द्वारा घमासान मुकाबला चला।
अंत में दोनों टीमों ने संगीत के माध्यम से एकतालिस एकतालिस टर्न बनाकर बराबरी का मुकाबला रहा।
काफी भीड़भाड़ सूचना पाकर हरिहरपुर ओपी से एसआई सुरेंद्र दुबे ने दल बल के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं समय-समय पर दोनों कलाकारों को पुरस्कार देकर मनोबल बढाते रहे।
जजमेंट के रूप मे ताईद राजू चौबे,गुडडू चौबे ,रामसुदंर रजवार ,सोबरन राम तथा सुरेंदर रजवार के द्वारा भुमिका निभाया गया।
Subscribe to my channel


