Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद यूक्रेन से वापस ग़ालिब नगर निवासी छात्र आज़ाद से फिरोजाबाद सांसद ने की मुलाक़ात
फिरोजाबाद सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन ने यूक्रेन के टरनोपिल का थर्ड ईयर एमबीबीएस छात्र आज़ाद सुपुत्र अधिवक्ता मु. हामिद एवं उनके परिजन से मुलाकात करके पुष्पमाला पहनाकर दी बधाई । छात्र आगाज़ ने भारतीय सरकार एवं पी एम मोदी जी का आभार व्यक्त किया।साथ ही साथ उनके प्रयासों की प्रसंसा भी की।
छात्र आगाज़ के अनुसार यूक्रेन मे छात्र वापसी की भीड़ अत्यधिक थी उसके बावजूद भारतीय दूतावास एवं सरकार के प्रयासों की प्रसंशा करनी चाहिए।
छात्र से मिलने के लिये सांसद प्रतिनिधी डॉ ललित मोहन जादौन,ललित यादव जिला अध्य्क्ष विश्व मानवाधिकार परिषद लखनऊ, अंकित तिवारी युवा मोर्चा महानगर अध्य्क्ष,सानू सिंह, अमन, कृष्णवीर, श्रीमती मुन्नी देवी महिला मोर्चा आदि मौजूद रहे हैं। ब्यूरो चीफ ललित कुमार यादव की रिपोर्ट