फिरोजाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा श्री नवीन कुमार द्वारा प्री ट्रायल मीटिंग का आयोजन किया गया

आगरा। 24.02.2022
अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट 
मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, आगरा श्री विवेक संगल के दिशा-निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा श्री नवीन कुमार द्वारा प्री ट्रायल मीटिंग का आयोजन किया गया।
प्री ट्रायल मीटिंग बैठक की अध्यक्षता मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री आरपी श्रीवास्तव जी के विश्राम कक्ष में आहूत की गई। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा श्री नवीन कुमार उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीठासीन अधिकारी श्री आरपी श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित रोडवेज के प्रतिनिधि, बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों एवम बीमा कंपनियों के अधिवक्तागण तथा क्लेमेंट की ओर से अधिवक्ता उपस्थित हुए। गोष्टी में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी द्वारा सभी को यह निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में क्लेमेंट पक्ष के हित को देखते हुए अधिक से अधिक लाभ दिए जाने हेतु कहा गया। यह भी कहा गया कि किसी भी व्यक्ति का अहित ना हो। साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा श्री नवीन कुमार द्वारा यह भी कहा गया कि दिनांक 12.03.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक एवं प्रचार प्रसार किए जाने हेतु आग्रह किया गया।
Subscribe to my channel



