चित्रकूट बुंदेलखंड क्रान्ति दल 236 विधान सभा के प्रत्याशी आर.बी. प्रजापति उर्फ राजू सम्राट के नामांकन का दृश्य
चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के युवा हृदय सम्राट गरीबों के दुख दर्द को समझने वाला उनकी समस्याओं का निदान करने वाला निर्भीक किसानों का हमदर्द ने अपना नामांकन दर्ज कराया इस मौके पर उपस्थित समर्थक बुंदेलखंड क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष लवलेश विराग जी ,साधना मिश्रा जी चुनाव प्रभारी उत्तर प्रदेश , जिलाध्यक्ष लवलेश निषाद जी, ओमप्रकाश खंगार जी ,सत्यनारायण पटेल जी ,राकेश कुमार पटेल जी ,देवराज कोटार्य जी पूर्व प्रधान,त्रिलोक पाल जी, लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति पूर्व सैनिक , संतोष कुमार प्रजापति बीडीसी,भारत प्रसाद प्रजापति ठेकेदार , संजय प्रजापति ,मूरत पाल,रज्जू प्रसाद पाल, बड़कू पटेल, देवशरण सविता,कमलेश सविता, पूरन केशरवानी, उमेश जायसवाल, राघव जायसवाल , मनीष खंगार, कौशल प्रजापति ,रामस्वरूप प्रजापति , मुकेश तिवारी, अखिलेश प्रजापति,रमेश प्रजापति , बुद्धराज प्रजापति, अंकित वर्मा,रामसुमेर वर्मा,राजाराम यादव,बिहारी श्रीवास,पूर्णेंद्र पांडे,दयाराम प्रजापति,राजेंद्र गुप्ता जी, एवं पार्टी के सभी पदाधिकारी गण सैकड़ों सआदि र्थकों के साथ उपस्थित रहे।
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया