फिरोजाबाद चुनाव में आई है जनता की याद नेता नतमस्तक हो रहे
फिरोजाबाद
अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
चुनाव में आई है जनता की याद
नेता नतमस्तक हो रहे,
कर देंगे गली मोहल्ले साफ़ देश बदलने का संकल्प ले रहे।
कोई शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार के साथ चुनावी मैदान में ,
तो कोई मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम के साथ गंगा यमुना के सम्मान में ।कभी हिंदू तो कभी मुस्लिम हितेषी हो रहे।
कर देंगे गली मोहल्ले……
कैसे बताएं आपको ये चुनावी संकल्प तो केवल जुमले हैं,
शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार की तो बात छोड़ो यह सारे नेता भ्रष्टाचार के पुतले हैं।
ये हम नहीं इनके पिछले कार्य काल ही कह रहे।
कर देंगे गली मोहल्ले साफ देश……
चुनावी जंग में नेता इतने कातिलाना हुए भाषा को है तार-तार किया,
जीत जाएंगे तो देश बदल देंगे ना तो पार्टी बदलने का संकल्प लिया। नेताओं का क्या भरोसा जिनको कल गाली दी आज उन्हीं के संग रह रहे ।
कर देंगे गली मोहल्ले साफ देश……..
नांगवार गुजरता है तानाशाह सरकार को सवाल पूछना,
बना देते हैं जालिम देशद्रोही मिलने पर सूचना।
आजकल कागजों पर जुमले से विकास हो रहे।
कर देंगे गली मोहल्ले साफ देश……
भोली भाली जनता को मनमोहक और भावुक भाषा से बैहरूपिया ने बेक दिया,
पहले नोटबंदी फिर जीएसटी जनधन खाते और अब कोरोना के साथ चुनावी मशीन को हैक किया।
ढोंगी,पाखंडी,अनपढ़ जीडीपी को क्या जानें जिनके मंत्री किसानों को बुरी तरह रौंद रहे।
कर देंगे गली मोहल्ले साफ देश …..
स्वतंत्र कलमकार
जयकिशन सिंह एकलव्य
अध्यक्ष
विश्वशांति मानव सेवा सामिति
9761679184