फिरोजाबाद ब्लॉक संसाधन केंद्र टूंडला पर आओ नैतिक मतदान करें संगोष्ठी का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी टूंडला के नेतृत्व में किया गया

जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोजाबाद के निर्देशन में आज दिनांक 03/02/ 2022 को ब्लॉक संसाधन केंद्र टूंडला पर आओ नैतिक मतदान करें संगोष्ठी का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी टूंडला के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार चौधरी तहसील से अतिथि के रुप में आए आरके महोदय एवं प्रिंट मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार पुनीत रावत जी तथा एस आर जी जया शर्मा द्वारा सरस्वती पूजन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई सभी उपस्थित माननीय के द्वारा संगोष्ठी में मतदान के नैतिक मूल्य पर प्रकाश डाला खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नैतिक मतदान के संबंध में मतदान की नैतिकता सभी चुने सही चुने के आधार पर बताई गई एस आर जी जया शर्मा ने मतदान के लिए सभी से अपील की तथा साथ ही साथ यह भी बताया कि किस प्रकार एक-एक वोट कीमती है प्रिंट मीडिया से उपस्थित श्री पुनीत रावत जी द्वारा एक लघु कहानी के माध्यम से वोट के महत्व व लाभ को बताया गया श्रीमती सरिता शर्मा द्वारा मतदान के लिए प्रत्याशी का व्यवहार आचार और राष्ट्र के विकास में योगदान के आधार पर मतदान के लिए प्रेरित किया गया तहसील का प्रतिनिधित्व करने के लिए आर के महोदय ने आंकड़ों के साथ मतदान के नैतिक महत्व को सभी के समक्ष रखा तत्पश्चात मतदान के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन रेनू कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री दिनेश शर्मा, देश दीपक ,सोनल शर्मा, विनीता सिंह, रजनी सिंह, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं, व्यापारी वर्ग व अन्य लोग भी उपस्थित रहे
*आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद से पंडित श्याम शर्मा की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



