सुपौल SDM ने रखी आपूर्ति अनुश्रवण समिति बैठक। किए कई बिंदुओं पर विचार विमर्श

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में SDM, ने पंचायत प्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के साथ आपूर्ति अनुश्रवण समिति बैठक कर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श करने की है।
SDM, एस जेड हसन, ने बताया की PDS, आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति पर विचार विमर्श किया गया है।
इस पर जो सुझाव आया है उस पर गहन तरीके से समीक्षा की जाएगी।
साथ हीं ये भी बताया की राशनकार्ड लाभुकों के लिए नया शॉप्ट वेयर लॉन्च किया गया है।
जिस किसी जनता को राशनकार्ड बनवाना हो वो अपने मोबाइल से या फिर किसी दुकान से ऑनलाइन करे।
राशनकार्ड ऑनलाइन में सभी लाभुकों का आधार कार्ड परिवारिक फोटो देना होगा।
बाद अनुमंडल लॉगिन पर आएगा।
बाद उसे BDO, के लॉगिन पर भेजा जाएगा।
BDO, ऑनलाइन आवेदन का जाँच कर स्वीकृत करेंगे।
किसका राशनकार्ड बनना है किसका नहीं।
बाद जो भी राशनकार्ड आवेदन स्वीकृत होगा उसका राशनकार्ड बना दिया जाएगा।
वहीं छातापुर PDS, डीलर अध्यक्ष गणेश झा, ने बताया की हमलोग जो खाद्यान्न आपूर्ति के लिए बैंक द्वारा रुपया भेजते हैं।
उसमें छातापुर के बैंक ऑफ इंडिया, के द्वारा गड़बड़ी की जा रही है।
करीब-08-दिन होने को चला है। लेकिन अब तक खाद्यान्न आपूर्ति के लिए जमा किए गए रुपया नहीं जा सका है।
क्योंकि खाद्यान्न आपूर्ति का रुपया लेट से जाने पर डीलरों को शोकॉज कर दिया जाता है।
जिसमें डीलरों को बिना गलती के दंड भुगतना पड़ता है।
बैठक में शामिल जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, राजनीतिक दल के नेता,बिजली जेई,अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
बाईट:-एस जेड हसन, SDM, त्रिवेणीगंज।
Subscribe to my channel

