सुपौल पुलिस गश्ती के दौरान हथियार सहित पांच नामजद अपराधियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती के दौरान हथियार, जिंदा कारतूस, लूटी बाइक के साथ पाँच नामजद अंतर जिला गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार करने की है।
SP, डी अमरकेश, ने बताया की गणपतगंज में बाइक लूटी गई थी।
जिसके छानबीन में बीरपुर SDPO, पंकज कुमार सिंह, CI, के बी सिंह,एवं राघोपुर पुलिस,सहित SIT, टीम गठित लगी हुई थी।
जिसमें त्रिवेणीगंज-SHO-संदीप कुमार सिंह, राघोपुर-SHO-रजनीश केशरी,अन्य दर्जनों पुलिस छापेमारी में लगे हुए थे।
की कूछ हीं दिन बाद त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भी बाइक लूटी गई थी।
जिसमें यही लूट गिरोह शामिल थे।
सभी अपराधी सुपौल जिला के हीं रहनेवाला है।
जिसका सम्पर्क अररिया, जोगबनी, अंतर जिला लूट गिरोह में शामिल है।वहीं ये भी बताया राघोपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधी मैजिक पिकप लूटने वाला है।
ततपरता दिखाते हुए गठित पुलिस टीम आखिरकार छापेमारी में सफल हुए।
जो कई हथियार,जिंदा कारतूस, लूटी बाइक, मोबाइल, के साथ पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया।
हालांकि कुछ अपराधी भागने में सफल रहे जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार अपराधी पिपरा थाना क्षेत्र के गढ़ीया निवासी-01,राजू कुमार,केशव नगर निवासी -02,नीरज कुमार,03,राघोपुर थाना क्षेत्र के दहियापुरी निवासी राजेश कुमार,04,पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही निवासी शिव कुमार, एवं-05,जयनारायण मंडल।
बरामदगी में लूटी मोबाइल,-03-देशी कट्टा-01- पिस्टल,-07- कारतूस और-02-बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी हथियार का भय दिखाकर व्यवसायी से लूट करने की बात भी कबूल की।
गिरफ्तार अपराधी का नाम कई थानों में दर्ज है।
अपराधी कई बार जेल भी जा चुके हैं।
गिरफ्तारी में अरुण कुमार, रामराज सिंह,कॉन्स्टेबल, पुलिस दर्जनों शामिल थे।
बाईट:-डी अमरकेश,SP, सुपौल।