आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बने योगेन्द्र उपाध्याय ने किया नामांकन

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
———————————————————–
आगरा । दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाए गए निवर्तमान विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने भाजपा के मजबूत प्रत्याशी के रूप में बृहस्पतिवार को भारी उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनिंदा नेताओं के साथ विना लाव-लश्कर के जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसे अधिकारियों ने विधिवत् स्वीकार कर लिया और अपनी शुभकामनाएं दी ।
बाल्मीकि समाज के प्रति समर्पित रहे विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने नामांकन से पहले भगवान बाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण किया और बाल्मीकि समाज को सशक्त बनाने का अपना संकल्प दोहराया ।
इस दौरान, चुनाव संयोजक सुनील शर्मा, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक अश्वनी शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत भोजवानी, मनोज शर्मा, सुनील करमचंदानी, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे ।
Subscribe to my channel


