चित्रकूट बरद्वारा में कोविड-19 का टीकाकरण स्वास्थ्य टीम के द्वारा किया गया

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जनपद की तहसील राजापुर अंतर्गत जिला अधिकारी चित्रकूट उपजिला अधिकारी राजापुर के व सीएससी पहाड़ी के दिशा निर्देश पर ग्राम पंचायत बरद्वारा में कोविड-19 का टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न गांव के लगभग 155 लोगों का टीकाकरण कराया गया इसमें 48 फर्स्ट डोज अधिकतर दूसरी डोज के टीकाकरण थे चित्रकूट जनपद के जिला अधिकारी व मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देश पर ग्राम पंचायत बरद्वारा में बार-बार कोविड-19 टीकाकरण का शिविर लगवाया जा रहा है ताकि आम जनमानस को कोई समस्या ना हो चित्रकूट जनपद की 331 ग्राम पंचायतों में पहली बार कोविड-19 का केस बरद्वारा में मिला था इसलिए बरद्वारा का खास ध्यान दिया जा रहा है इस मौके पर अल्पा तिवारी अखिलेश मिश्रा अभिलाषा सोनकर ज्योति सोनकर जेएनएम आशा सुसमा देवी गीता देवी रेखा देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री शोभा देवी बिशनिया देवी माया देवी व गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



