गढवा कांडी केवाल टोला मे मिट्टी मोरम पथ निर्माण में 45900 रुपए का अवैध निकासी


झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर के ग्राम रपुरा के टोला केवाल में केवाल मेन रोड से हरिजन टोला तक मोरम पथ निर्माण का 15वें वित्त से स्वीकृत किया गया था लेकिन केवाल टोला का ही ठेकेदार राजेंद्र यादव के द्वारा 25अगस्त 2021 में एमबी नंबर 123 मास्टर रोल संख्या 9376 पेज नंबर 2 के माध्यम से बिना मोरम पथ निर्माण का कार्य किये बिना 17 लेबर कार्ड धारियों को खाता में पैसा डलवाया और जॉब कार्ड कार्ड धारियों से पूछा गया तो उन लोगों ने जवाब देते हुए कहा कि हम लोगों को पता नहीं है कि क्या काम का पैसा आया है जब हम लोगों से राजेंद्र यादव ने पैसा मांगे और बोले कि हमने किसी दूसरे काम के लिए आप लोगों को खाते में पैसा डलवाया हूं आप लोग पैसा निकासी कर कर दे दीजिए और हम लोगों ने पैसा निकासी कर राजेंद्र यादव को दे दिए।
जबकि 6 कार्डधारी बाहर में किसी कंपनी में जाकर काम कर रहे हैं फिर भी उन लोगों के खाते में पैसा डाला गया।
जबकि ग्रामीणों द्वारा बताया गया अरुण यादव कार्ड संख्या 314, लालमन यादव कार्ड संख्या 326, भागवत यादव कार्ड संख्या 309, उपेंद्र यादव कार्ड संख्या 1055 , लगन यादव कार्ड संख्या 312, मुलायम कुमार यादव कार्ड संख्या 1054 बाहर में किसी कंपनी में कार्य कर रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि मनरेगा के कार्य में पहले कार्य किया जाता है उसके बाद पैसा के लिए डिमांड लगता है लेकिन मेन रोड केवाल से हरिजन टोला तक मोरम पथ निर्माण में कहीं भी एक रोटी मोरम नहीं डाला गया फिर भी ₹45900 का निकासी किया गया इसमें इतना बड़ा अवैध पैसा निकासी बिना जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं पदाधिकारी के मिलीभगत से नहीं निकल सकता है।
Subscribe to my channel


