Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा सोमवार की पहले सुबह नारायणपुर का पुलिया हुआ ध्वस्त, कांडी प्रखंड मुख्यालय से दर्जनों गांवों का टूटा संपर्क

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
कांडी प्रखंड अंतर्गत कसनप-खरसोता मुख्य सड़क पर स्थित नारायणपुर पुल सोमवार की पहले सुबह ध्वस्त हो गया।
मॉर्निंग वॉक पर निकले नरायणपुर गांव के रवि कुमार मेहता,नरेन्द्र कुमार मेहता उर्फ कोदू मेहता,कृष्णा चौधरी व संतोष कुमार मेहता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सुबह लगभग पांच बजे गिट्टी से लदा एक हाईवा छतरपुर से कांडी की ओर जा रहा था। हाइवा के पुल पार करते ही 5 मिनट के अंदर पुल ध्वस्त हो गया। फिलहाल किसी जान-माल की नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन हेठार के दर्जनों गांव के लोगों का कांडी प्रखंड मुख्यालय से सीधे सीधे संपर्क टूट गया है।साथ ही नारायणपुर व बेलहथ सहित कई गांवों के किसान जो उस पार बरवाडीह में खेती करने जाते थे अब उन्हें भी जाने में परेशानी होगी।
Subscribe to my channel



