पाकुड: पाकुड़ जिला में जल्द केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की संभवना – सांसद विजय हांसदा


पाकुड़ । राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री माननीय धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात कर राजमहल लोकसभा के पाकुड़ जिला में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर ध्यान दिलाया है। उन्होंने मंत्री महोदय को बताया कि राजमहल संसदीय क्षेत्र के पाकुड़ जिला मेरे लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यह जिला साक्षरता की मामले में पूरे देश में अति पिछड़ा आदिवासी बहुल इलाका है। इस जिला की साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। यहां केन्द्रीय विद्यालय नहीं रहने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस जिला में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु सरकारी जमीन उपलब्ध है। उन्होंने माननीय मंत्री महोदय से आग्रह करते हुए कहा कि इस जिला में यथाशीघ्र केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की जाए। ताकि यहां के छात्र- छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। माननीय मंत्री ने जल्द ही इसपर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
Subscribe to my channel

