चित्रकूट ग्राम पंचायत भभेंट में गोवंश के साथ सौतेला व्यवहार

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद की तहसील राजापुर व ब्लाक रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत भभेट गौशाला का दृश्य देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे असहाय गौवंश के साथ किस तरह से यहां व्यवहार किया जा रहा है ना तो यहां पर खाने पीने चारे भूसे की कोई व्यवस्था है सिर्फ फर्जी तरीके से रुपया निकाला जा रहा है जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं प्रधान पति और पंचायत मित्र बिल्कुल अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं उनकी नजर सिर्फ गांव के विकास के लिए आए हुए रुपया को किस तरह से निकाल कर अपने निजी कार्य में लगाया जाए इसी फिराक में रहते हैं दोनों जो व्यक्ति असहाय गोवंश के साथ गलत व्यवहार कर सकता है उनकी व्यवस्था के लिए आए हुए रुपयों को खा सकता है वह क्या गांव के विकास का रुपया नहीं खाएगा भूख प्यास से तड़प कर मर रहे हैं गोवंश वीडियो में साफ दिखता है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग किया है तत्काल प्रभाव से गोवंश के रखरखाव की उत्तम व्यवस्था करवाई जाए और भ्रष्ट प्रधान पति और पंचायत मित्र पर न्याय संगत उचित कार्रवाई करवाई जाए ग्राम पंचायत भभेट आपका सदैव आभारी रहेगा
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



