बाँदा गौ रक्षा जिला प्रमुख ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बांदा तहसील बांदा से संबंधित गांव कनवारा स्थित अस्थाई पशु आश्रय केंद्र में गौ रक्षा प्रमुख ने निरीक्षण किया जिस पर उन्होंने चारा और भूसा आदि कम मात्रा में पाया और जिस पर कर्मचारियों को बुलाकर कई आवश्यक निर्देश दिए। शुक्रवार को गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपने पदाधिकारियों सहित गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया साफ-सफाई न होने पर कार्यरत कर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि गौशाला में साफ-सफाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि अब सर्दी बढ़ने लगी है गौ वंश को सर्दी से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं सर्दी से किसी गोवंश की मौत हो वो सुनना कभी पसंद नहीं करेंगे। सर्दी से कैसे बचेंगे उसका इंतजाम ब्लॉक व तहसील को करना होगा ।उन्होंने दोहराया कि गायों को भरपूर मात्रा में चारा भूसा पानी मिलना चाहिए बीमार गोवंश का समय से इलाज होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि वह समय समय पर गौशाला में आते रहेंगे। औचक निरीक्षण ग्राम वासियों को सूचना पर किया गया इस मौके में जिला मंत्री अंकुर धुरिया नगर मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार प्रजापति प्रेम बाबू प्रजापति रिशु सिंह आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel


