हरदोई बिना लाइसेंस पटाखा बेंचने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर सीओ सिटी

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
.
*#हरदोई।* बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। अवैध ढंग से पटाखा बेचने वाले किसी भी हाल में बच नहीं सकेंगे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पटाखा दुकानों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है। पटाखे की दुकानों के लिए नगर समेत ग्रामीण इलाके में आबादी से दूर बिक्री के लिए स्थान चिह्नित किया गया है। ऐसे में अगर आप गलत करते पाए गए तो सजा भुगतने को तैयार रहिए।
सीओ सिटी विकास जयसवाल ने बताया कि बिना लाइसेंस पटाखा की दुकान लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस विभाग कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि पटाखा की दुकानें आबादी से दूर लगाई जाएंगी। नागरिक सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। कस्बा , बाजार व ग्रामीण बाजारो में नियमित रूप से भ्रमण कर इसका सख्ती से अनुपालन कराएंगे।
Subscribe to my channel



