बाँदा बालू माफियाओं को रोकने में थाना कमासिन नाकाम

बांदा उत्तर प्रदेश न्यूज
कमासिन थाना अवैध बालू खनन रोकने में नाकाम रात भर की एंट्री फीस 3000 एक ट्रैक्टर का लिया जा रहा है बांदा कमासिन थाना अंतर्गत रात भर हो रहे बालू खनन कमासिन के एक सिपाही लेते हैं गाड़ी पास कराने का जिम्मा बालू के ऊपर डालते हैं डस्ट ताकि देखने में लगे ट्रैक्टर पर लदी है डस्ट देखे कैसे-कैसे जुगाड़ कर कर बालू खनन कराया जा रहा है बांदा जिला के जिम्मेदार अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं संतोष त्रिपाठी युवा नेता भारतीय जनता पार्टी के अथक प्रयासों के द्वारा कमासिन थाना द्वारा आज एक बड़ी कार्रवाई की गई अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर एक सीज किया गया क्या ऐसे ही होते रहेंगे कार्य थाना कमासिन पुलिस प्रशासन ऐसी ही देते रहेंगे बालू माफियाओं का साथ कुछ रुपयों के लिए कब कसेगा प्रशासन और सरकार ऐसे लोगों पर शिकंजा सरकार के ला आर्डर कि खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां इस मौके पर पुलिस प्रशासन युवा नेता संतोष त्रिपाठी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



