हरदोई जनपद में लगभग 5400 मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध उमेश कुमार

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
हरदोई- जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया है कि वर्तमान में जनपद में लगभग 5400 मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है, जिलाधिकारी के प्रयास से हरदोई के लिए इफको में एक रैक डी0ए0पी0 और एन0पी0के0 निकल चुकी है। जिसमें डी0ए0पी0 की मात्रा 1620 मैट्रिक टन और एन0पी0के0 की मात्रा 1559 मैट्रिक टन रहेगी।उन्होने बताया है कि निजी क्षेत्र में आई0पी0एल0 कम्पनी से 1300 मैट्रिक टन डी0ए0पी0 का आवंटन मिला है, जो साप्ताहांत तक जनपद में उपलब्ध हो जायेगी। इसी प्रकार भविष्य में भी लगातार उर्वरक की आपूर्ति होती रहेगी। किसान भाईयो को डी0ए0पी0 के लिए चिन्तित होने की आवश्यकता नही है। उन्होने बताया कि जिन खेतो में जिप्सम का प्रयोग नही हुआ है उनमें डी0ए0पी0 के स्थान पर एन0पी0के0 प्रयोग को वरीयता दे, क्योकि डी0ए0पी0 में मात्रा नाइट्रोजन और फास्फोरस होता है, जबकि एन0पी0के0 अधिक संतुलित होते है, इनमें नाइट्रोजन, फास्फोरस के साथ साथ पोटाश और सल्फर भी होते है। जो क्रमशः आलू और सरसों के उत्पादन में अधिक सहायक होते है। एवं अपनी खेती में रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुन्ध प्रयोग न कर संतुलित उर्वरकों का ही प्रयोग करे जो मृदा एवं उत्पादन दोनो के लिये हितकर है।
Subscribe to my channel



