बाँदा: थाना समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष ने फरियादियों की सुनी समस्याएं।

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन थाना का है जहां पर कमासिन थाने में थाना प्रभारी रामाश्रय सरोज की मौजूदगी में सुनी गई थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं वही कुल 3 मामले आए हुए हैं जिनमें दो मामले छिलोलर के व एक मामला पछौहा का आया हुआ है जिनमें हल्का से संबंधित लेखपालों को सभी मामले दे दिए गए हैं और कहा गया है कि इन मामलों को हल्का क्षेत्र में पहुंचकर कार्यवाही कर निपटाने का प्रयास किया जाए और जो पिछले मामले से आए हुए थे उन सभी मामलों को निपटा दिए गए हैं जिसके चलते कमासिन थाने में थाना समाधान दिवस फरियादियों की सुनी गई समस्याएं इस दौरान मौजूद रहे
सुरेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक सर्फुर्द्दीन खान उपनिरीक्षक विजय कुमार कुशवाहा उपनिरीक्षक कस्बा इंचार्ज , ईश्वर चौकी इंचार्ज व ,, लेखपाल लोहरा अनुपस्थित रहे शेष लेखपाल कानूनगो उपस्थित रहे , वही पिछले समाधान दिवस के छूटे उनका निस्तारण भी कर दिया गया है
Subscribe to my channel


