फतेहपुर : लेह लद्दाख में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव भेजा गया

फतेहपुर उत्तर प्रदेश न्यूज़

फतेहपुर जनपद के अमौली ब्लॉक के खदरा नामक ग्राम के श्री राजेश कुमार जो कि भारतीय थल सेना मे कार्यरत थे l और लेह मे विशेष ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए सेना की देख रेख मे उनका पार्थिव शरीर आज 10/10 /2021 को उनके पैतृक गांव लाया गया l शहीद को सलामी देने हज़ारों लोग उनके गाँव पहुचें l समाजवादी पार्टी के नेता, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं कुर्मी क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष श्री धर्म पाल पटेल जी ने अपने साथियों के साथ ग्राम खदरा पहुँच कर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की व भावभीनी श्रद्धांजलि दी l तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि उन्हें अपने वीर जवान की शहादत पर गर्व है l
श्री धर्म पाल पटेल जी से लोगों ने कहा कि वे माननीय मुलायम सिंह यादव के आभारी हैं कि रक्षामंत्री रहते हुए शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके घर भिजवाने का नियम बनाया l इस मौके पर केंद्रीय मंत्री फतेहपुर से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री जय कुमार सिंह उर्फ जैकी अपूर्वा दुबे जिलाधिकारी फतेहपुर उप जिला अधिकारी फतेहपुर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर आर्मी रेजीमेंट फतेहपुर जनपद के सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी वह क्षेत्रीय गांव के कई हजारों की भीड़ में आम जनमानस उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

