बांदा वि०हि०प० ने गुरुगोविन्द सिंह के परिवार को याद कर मनाया बलिदान दिवस
वि०हि०प० ने गुरुगोविन्द सिंह के परिवार को याद कर मनाया बलिदान दिवस

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

*वि०हि०प० ने गुरुगोविन्द सिंह के परिवार को याद कर मनाया बलिदान दिवस*
आज विश्व हिन्दू परिषद जिला बाँदा द्वारा गुरुगोविन्द सिंह जी ,माता गुजरी कौर एवं उनके साहबजादो के शहीदी दिवस पर पीलीकोठी गुरुद्वारा में एक श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुगोविन्द सिंह के चारो पुत्रों तथा माता गुर्जरी देवी का स्मरण करते हुए, जपु के पाठ से आरंभ किया गया।
वि०हि०प० जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी ने बताया कि 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर के बीच गुरुगोविन्द सिंह के चारो पुत्रो को इस्लाम कबूल ना करने के कारण सूली पर चढ़ा दिया गया था उन्होंने इस्लाम को स्वीकार न करते हुए हँसते हँसते मौत को गले लगा लिया था उनके बलिदान को आज भी हम सबकों याद रखना चाहिए।
जिला सत्संग प्रमुख अमर भगत द्वारा बताया गया कि गुरुगोविन्द सिंह के द्वारा सनातन धर्म की रक्षा हेतु अपने पूरे परिवार के प्राणों की आहुति दी थी।
जिला उपाध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी जी द्वारा बताया गया कि यह दुखद दिन हमे हमारे सबसे बहादुर साथी साहिबजादा फतेह सिंह की याद दिलाता है जो गुरुगोविन्द सिंह के चारो पुत्रो में सबसे छोटे थे उनके भाई तथा माता गुर्जरी द्वारा धर्म की रक्षा एवं मुगलो के अत्याचार के विरुद्ध अपना बलिदान दिया था।
कार्यक्रम का संचालन जिलाकोषाध्यक्ष रविमोहन जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग मठ मन्दिर प्रमुख शान्तनु चतुर्वेदी जी,विभाग संयोजक चंद्रप्रकाश,जिला संगठन मंत्री विवेक खरे ,जिलाउपाध्यक्ष रेखा भटनागर,जिला समरसता प्रमुख विश्राम कुमार धुरिया जी,जिला धर्म प्रसार प्रमुख विमल निगम,नगर अध्यक्ष सनी धुरिया ,अनिल बजरंगी,मनीष मंगल ,सुमित सोनी ,देवराज राजपूत जी,सचिन सोनकर जी,रामदास जी सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel


