मधेपुरा : तीसरे चरण मतदान को लेकर घैलाढ़ के 9 पंचायतों में सभी पदों पर कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया!
कविता कुमारी की खास रिपोर्ट
मधेपुरा/घैलाढ़:- आपको बता दें कि घैलाढ़ प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण मतदान को लेकर नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड के 9 पंचायतों से कई प्रत्याशियों ने अपने-अपने पदों पर नामांकन पर्चा दाखिल किया. तीसरे चरण के नामांकन की आखिरी तिथि 22 सितंबर तक का है
नाम वापसी की आखिरी तारीख 27 सितंबर है
तीसरे चरण के नामांकन घैलाढ़ प्रखंड में शुरू होते ही प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायत में सभी पदों पर कई प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया. आइए इसी कड़ी में नामांकन के दूसरे दिन मुखिया पद के लिए भतरंधा परमानपुर पंचायत से रेनू देवी, ज्योति कुमारी, पूनम देवी, अनीता देवी ,लक्ष्मी देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किए. भतरंधा परमानपुर पंचायत से समिति पद के लिए नगिया देवी, नीलू देवी, रिंकू देवी, नीतू देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. भतरंधा परमानपुर पंचायत से वार्ड नंबर 15 वार्ड सदस्य पद के लिए नीतू कुमारी एवं वार्ड नंबर 11 से रोजी कुमारी, वार्ड नंबर 13 से रंजू देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया . भतरंधा परमानपुर पंचायत से सरपंच पद के लिए संजू कुमारी एवं कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. बरदाहा पंचायत से मुखिया पद के लिए धर्म देव यादव उर्फ नेता जी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. चिट्ठी पंचायत से मुखिया पद के लिए मेनका टाइगर ने नामांकन पर्चा दाखिल किया .झिटकिया पंचायत से मुखिया पद के लिए सोना देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किए! अर्राहा महुआ दिगरा पंचायत से मुखिया पद के लिए गजेंद्र राम ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.झिटकिया पंचायत वार्ड नंबर 6 से वार्ड सदस्य पद के लिए राजेश कुमार एवं पवन कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. बरदाहा पंचायत से समिति पद के लिए अर्चना कुमारी पति विजय शर्मा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया!
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद सभी प्रत्याशियों का कहना है कि अपने-अपने पंचायत के सर्वागीण विकास हेतु सदैव तत्पर रहूंगी सरकार के द्वारा दिए गए योजना को धरातल पर उतारकर विकास के कामों से जनता को अवगत कराऊंगा और ऐसा कोई वार्ड नहीं होगा जिसमें विकास का काम जोर शोर से नहीं होगा. सभी प्रत्याशियों का कहना है कि यदि हमारे पंचायत की देव तुल्य जनता जनार्दन हमें मौका देती है तो मैं अपने पंचायत के विकास हेतु अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगा! सभी प्रत्याशियों का कहना है कि मेरा एक सपना है जो मुझे पूरा करना है सबसे पहले अपने पंचायतों से भ्रष्टाचारियों का खात्मा करूंगा शिक्षा जो चरमरा गई है उसको दुरुस्त करूंगा, रोड बिजली पानी जैसे योजनाओं को धरातल पर उतार कर जनता को लाभ पहुंचाऊंगा!
भतरंधा परमानपुर पंचायत की वार्ड नंबर 15 की वार्ड सदस्य प्रत्याशी नीतू कुमारी का कहना है कि यदि वार्ड नंबर 15 की जनता हमको निर्वाचित कर देती है तो मैं अपने वार्ड में महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा संबंधित कार्यों को सबसे पहली प्राथमिकता दूंगी, जिससे महिलाओं बच्चों के विकास हो सके! नीतू कुमारी ने कहीं कि गांव का विकास हमारा पहला लक्ष्य है मैं इसी लक्ष्य के साथ गांव में जाकर अपने समस्त सम्मानित मतदाताओं से वोट करने के लिए अपील करूंगी और यदि मेरी जीत होती है तो सबसे पहले अपने वार्ड में होने वाले कई योजनाओं में भ्रष्टाचार जो हुआ है उसको पहले खात्मा करूंगी!