बाँदा: युवतीं की हत्या में नामजद अभियुकों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार हुआ परेशान।

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बांदा – पीड़ित की 20 वर्षीय अविवाहित पुत्री के साथ सामूहिक बलात्कार करके गले में फंदा लगाकर ऊपर टांग कर हत्या कर देने के मामले में उक्त थाना में 2 अक्टूबर 2021 अपराध संख्या 130 / 2021 धारा 302, 376डीo,342, 328, 323 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज परंतु अभी तक उक्त घटना के बीच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया जिससे पीड़ित पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
आपको बता दें पूरा मामला ग्राम मलेहरा निवादा थाना गिरवा जिला बांदा के मूल निवासी है पीड़ित ने विगत घटना दिनांक 4 जुलाई 2021 को समय लगभग 12:00 बजे दोपहर में पीड़ित के ही गांव के पड़ोसी दो नवयुवक जिनका नाम धर्मा वर्मा उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश और उसका साथी सोनू वर्मा उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र श्री इंद्रपाल ने पीड़ित की 20 वर्षीय अविवाहित पुत्री दीपा वर्मा को पीड़ित के घर से बहला-फुसलाकर धर्मा वर्मा अपने घर ले जाकर उसे कमरे में बंद करके उसके साथ सामूहिक रूप से उक्त दोनों युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था बाद में साड़ी के फंदे से उसके गले में बांधकर ऊपर लटका दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई घटना के समय पीड़िता अपने मायके में थी घटना वाले दिन कार्य दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे जब अपने घर आए तब पीड़िता को घटना की जानकारी हुई पीड़िता ने उक्त घटना के मामले के विवेचक विमानों से मिल गए हैं और मोटी रकम लेकर उन्हें बचा रहे हैं सबसे नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरवा थाने की पुलिस काफी समय बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया जिससे मुलजिम के हौसले बुलंद है
बाइट- पीड़ित महिला
बाइट- पीड़ित व्यक्ति
Subscribe to my channel

