हरदोई : *लग्जरी कार की टक्कर से इंटर के छात्र की मौत*

रिपोर्ट अनूप कटियार
– साइकिल से खेत की ओर जा रहा था छात्र
.
– गांव के निकट लग्जरी कार ने जोरदार टक्कर मारी
*#हरदोई। संवाददाता*
हरदोई – लखनऊ रोड पर चमरैहिया गांव के पास तेज रफ्तार से जा रही लग्जरी कार ने बाइक सवार इंटर के छात्र को टक्कर मार दी।टक्कर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा।
जानकारी के अनुसार सुरसा थाना के चमरहिया गांव निवासी संतोष का 16 वर्षीय पुत्र राजू पाल इंटर का छात्र था। शनिवार की सुबह साइकिल से खेत की ओर जा रहा था।इसी बीच हरदोई लखनऊ मार्ग पर कोतवाली शहर क्षेत्र में तेज रफ्तार से आई लग्जरी कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि राजीव पाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर इलाज के कुछ ही देर बाद राजीव पाल ने दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। राजीव पाल तीन भाइयों में बड़ा था। राजीव व सौरभ पाल छोटे भाई हैं। तीन बहन हैं। पिता कृषि का कार्य करते हैं। बेटे की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
Subscribe to my channel



